चमोली में भारी बारिश का कहर, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिरा मलबा, 3 कार क्षतिग्रस्त

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बारिश से तबाही मचने लगी है। लगातार जारी बारिश से पहाड़ टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं।

Debris fell on vehicles in Gopeshwar
कई सड़कें बंद हैं। जिस वजह से ग्रामीण इलाकों में जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा। गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इस बीच एक डराने वाली तस्वीर चमोली के गोपेश्वर से आई है। यहां बीती रात से हो रही बारिश के चलते नेग्वाड़ मोहल्ले में पार्किंग में खड़े वाहनों पर मलबा गिर गया। मलबे में तीन कारें दब गईं, जिससे तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस के गश्ती दल ने मलबा आने की सूचना स्थानीय लोगों को दी, जिस पर लोग मौके पर पहुंचे। शुक्र है कि यह घटना सुबह के वक्त हुई, जिसके चलते वहां पर लोग मौजूद नहीं थे। अगर दिन के वक्त मलबा गिरने की घटना हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पिछला लेख Kedarnath Temple में हुआ बड़ा घोटाला! 1 अरब का हो गया झोल!
अगला लेख हिमाचल में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त,आज भी भारी बारिश की संभावना
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook