आदिपुरुष रिलीज हुई और जमकर इसे लेकर बवाल भी देखने को मिला और अब जब नैया पूरी तरह डोलती दिखी है तो मेकर्स ने एक और तुरुप का इक्का फेंक दिया है. दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म की टिकट पर स्पेशल ऑफर दिया गया है जो 22 और 23 जून को लागू रहेगा. जिसके मुताबिक आदिपुरुष (Adipurush) की टिकट 150 रूपए में मिलेगी वो भी 3D में.
फिल्म में जानकी बनीं कृति सेनन (Kriti Sanon) ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 और 23 जून को स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है 3D में फिल्म को 150 रूपए में देखा सकता है वो भी फिल्म के कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग को चेंज करने के बाद.