अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लड़ेंगी मेयर का चुनाव

कभी प्रयागराज के बाहुबली रहे अतीक अहमद का परिवार एक बार फिर से पार्टी बदलने जा रहा है। अब अतीक अहमद का परिवार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से नाता तोड़कर मायावती की पार्टी बसपा को ज्वाइन करने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बसपा से ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन प्रयागराज से मेयर का चुनाव भी लड़ेंगी।  प्रयागराज के सरदार पटेल संस्थान में आयोजित मंडलिय कार्यकर्ता सम्मेलन में औपचारिक रूप से अतीक अहमद का परिवार बसपा में शामिल हो जाएगा। 

बामसेफ के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ निडर के मुताबिक यह मंडलिय कार्यकर्ता सम्मेलन मायावती के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। बसपा प्रयागराज में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि जनवरी में मायावती का जन्मदिन पड़ता है। ऐसे में पूरे माह को माया माह के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ-साथ बसपा नगर निकाय चुनावों को लेकर अपनी रणनीति भी तैयार कर लेगी।

पिछला लेख उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माता-निर्देशकों को राज्य सरकार से मिला प्रोत्साहन - बंशीधर...
अगला लेख अमेरिका खुदरा फार्मेसियों को गर्भपात की गोलियां बेचने की अनुमति देगा
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook