प्रदेशवासियों से CM की अपील: सभी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लहराएं

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तिरंगा हमारा मान, सम्मान एवं स्वाभियान हैं। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की कि सभी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लहराएं। मुख्यमंत्री ने यह बात हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रभात फेरी के दौरान कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी अपने घरों में तिरंगा लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 साल तक देश का अमृत काल होगा। भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना अहम योगदान देने वाले हमारे क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाएगा। तब तक उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो, इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी विभागों का प्रदेश के समग्र विकास के लिए दस साल का रोडमैप बनाने एवं तीन साल में कौन से महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर उतारे जा सकते हैं उनका लक्ष्य दिया गया है। विकल्प रहित संकल्प के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देहरादून में हजारों लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।
उधर, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड पर हर घर तिरंगा जन जागृति रैली निकाली गई। रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ, भाजपा कार्यकर्ताओं और शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

पिछला लेख पांचवें टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकन शुरू, यहां करें ऑनलाइन नामांकन
अगला लेख  ऋषभ पंत बने उत्तराखण्ड ब्रांड एम्बेस्डर
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook