धामी कैबिनेट की मीटिंग: लिए गए ये बड़े निर्णय

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में जगह की कमी को देखते हुए अब एक मंजिला भवन की जगह दो मंजिला भवन बनेंगे।  पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।  पुनर्निर्माण कार्यों को तय सीमा में ही पूरा करने पर फोकस किया गया।  
कैबिनेट प्रमुख फैसले:
-कोविड़ के दौरान अस्पतालों में रखे गए 1662 कर्मचारियों को मिलेगी सशर्त 6 माह के लिए पुनर्नियुक्ति
-कक्षा एक से 12 वीं तक स्वास्थ्य व स्वच्छता पाठ्यक्रम में होगा शामिल 
-जसपुर तहसील के 19 गांव काशीपुर तहसील में किए गए शिफ्ट
-जायका प्रोजेक्ट के लिए 70 नए पदों को स्वीकृति
-राजस्व विभाग में 7 संग्रह अमीनों को नायब तहसीलदार पद पर परमोट करने पर सहमति
-रेरा : बिल्डर औऱ खरीददार के बीच अनुबंध, सेल डीड और कब्जा लेने के लिए प्रारूप तय
- रेलवे ट्रैक के नजदीक निर्माण के लिए रेलवे से लेनी होगी अनुमति

पिछला लेख UKSSSC की गड़बड़ी वाली सभी भर्तिंयां रद्द होंगी: CM धामी ने दिए निर्देश
अगला लेख सालम क्रांति दिवस के अवसर पर  शहीदों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook