समूचे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद आखिरकार पिछले 2 दिनों से तापमान में थोड़ी वृद्धि देखी गई। जिससे लोगों को ठंड से काफी ज्यादा राहत मिली। पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव के कारण उत्तर भारत में यह तापमान वृद्धि देखी गई थी पर एक बार फिर से मौसम विभाग ने अंदाजा लगाया है कि कोहरे और ठिठुरन वाली ठंड वापस फिर से लौटेगी।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को पुरानी वाली ठंड की स्थिति वापस लौट आएगी। वहीं उत्तरी राजस्थान में कोहरे के साथ-साथ 15 जनवरी को शीतलहर में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यदि फिर से ठंड बढ़ी तो लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।