पंजाब के अमृतसर में 3 गांवों में रात में गिरी मिसाइलें, 7 मिनट में हुए 6 धमाके

भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में मिसाइल गिरी मिली हैं। यह मिसाइल अमृतसर के 3 गांवों में गिरी मिलीं। अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी आर्मी को दे दी गई है। उनकी टीम को बुलाया गया है। वही बता सकते हैं कि ये क्या चीज हैं। यह मिसाइल गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में मिली हैं। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया। उधर, पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई हैं। बीते कल गृह मंत्री की हुई मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया।

7 मिनट के भीतर 6 बार ब्लास्ट की आवाज आई

यह भी माना जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के बीच अमृतसर में 7 मिनट के भीतर 6 बार जो धमाकों की आवाज आई, वह इन्हीं पर कार्रवाई के दौरान आई हों। इस दौरान अमृतसर में तुरंत ब्लैकआउट भी किया गया। हालांकि अमृतसर पुलिस ने इसे सोनिक साउंड बताया है।

पुलिस कमिश्नर बोले- सोनिक साउंड

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये सोनिक साउंड हो सकती है। घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राउंड पर सब चेक करवाया गया है, किसी भी तरह के हमले की पुष्टि नहीं है। सोनिक साउंड एक तेज धमाके जैसी आवाज होती है। विमान की तेज गति से ये आवाज हो सकती है। पुलिस कमिश्नर जिस सोनिक साउंड की बात करते हैं वह तब सुनाई देती है जब किसी विमान या चीज की ध्वनि की गति लगभग 1225 किमी प्रति घंटा से तेज होती है। आमतौर पर यह फाइटर जेट्स के कारण होती है।

पिछला लेख Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर, सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक
अगला लेख National Game 2025: उत्तराखंड की संस्कृति-परंपरा का भव्य प्रदर्शन, मोनाल को पहचान...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook