गुजरात चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेगी आप: भगवंत मान

चंडीगढ़, 23 नवंबर:मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी। आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य से बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और गरीबी को जड़ से खत्म करेगी।

बुधवार को निझार में एक रोड शो में लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में परिवर्तन की लहर है क्योंकि गुजरात के लोग विफल भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं। उन्होंने लोगों से 'आप' को वोट देने की अपील की और कहा जिस तरह हमने दिल्ली और पंजाब में काम किया है,गुजरात में भी करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इस बार लोग गुजरात से उन अत्याचारी भाजपा नेताओं को बाहर करेंगे,जिनकी गलत नीतियों के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गयी।

मान ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने अंग्रेजों की तुलना में कहीं अधिक निर्दयता से देश को लूटा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ईमानदार आप पार्टी को मौका दें।

भाजपा पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि हम फर्जी दावे नहीं करते,जो कहते हैं,वह करते हैं। जबकि भाजपा 15 लाख का जुमला और अन्य फर्जी चुनावी वादों से लोगों को बेवकूफ बनाती है। उन्होंने कहा कि आप ने सत्ता में आने के 7 महीने के अंदर पंजाब में अपने सारे चुनावी वादे पूरे किये, जो पिछली सरकार 70 सालों में पूरा करने में विफल रही थी।

उन्होंने कहा कि आप आम लोगों की पार्टी है। साधारण पृष्ठभूमि के बेटे-बेटियां ही आप से विधानसभा और लोकसभा जाएंगे। आप इस विधानसभा चुनाव में पंजाब का इतिहास दोहराएगी।

पिछला लेख उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माता-निर्देशकों को राज्य सरकार से मिला प्रोत्साहन - बंशीधर...
अगला लेख अरविंद केजरीवाल पैदा ही महंगाई और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हुए हैं: राघव चड्ढा
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook