UKPSC: चार अप्रैल से शुरू होगा समूह ग के अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन

लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग के लिए समेकित (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन चार अप्रैल से शुरू किया जाएगा, जो 16 अप्रैल तक होगा। इसके लिए आयोग की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन परीक्षा भवन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जाना निर्धारित है। परीक्षा के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन सूची में शामिल अभ्यर्थियों के लिए पद और विभागों की ऑनलाइन वरीयता भरने के लिए आयोग की वेबसाइट पर 27 मार्च से खोल दी गई है।

इस पर अभ्यर्थी ऑनलाइन वरीयता भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी ऑनलाइन वरीयता का प्रिंट आउट डाउनलोड कर अभिलेख सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि को अभिलेख सत्यापन न कराने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा।

पिछला लेख Nanakmatta Gurudwara Murder: नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह...
अगला लेख बीजेपी ने सेट किया नया क्राइटेरिया, उसी के आधार पर अब पार्टी में विपक्षी नेताओं...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook