The Kashmir files हुई ऑस्कर अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट

1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाती हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 95वे ऑस्कर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने खबर को शेयर करते हुए बताया कि अकैडमी आफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2023 के लिए उन फिल्मों की एक सूची जारी की जिनको ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस सूची में कुल 301 फिल्में हैं। इन सभी फिल्मों में एक नाम द कश्मीर फाइल्स का भी है।

फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को ऑस्कर 2023 की पहली सूची में शॉर्टलिस्ट किए जाने पर खुशी जताई है। फिल्म के अभिनेत्री और अभिनेताओ पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के लिए चुना गया है। इस वर्ष भारत की कुल 5 फिल्मों को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें छेल सो, मी वसंतराव, रॉकेट्री थे नंबी इफेक्ट, विक्रांत रोना और तुझ्या साठी काही फिल्मों को भी ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

हालांकि यह सुनिश्चित नहीं है कि यह सभी फिल्में ऑस्कर के अंतिम नामांकन में भी बनी रहेगी। परंतु यह भारत के सिनेमा इतिहास का स्वर्णिम साल है। जब भारत से इतनी सारी फिल्में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हैं।

पिछला लेख उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माता-निर्देशकों को राज्य सरकार से मिला प्रोत्साहन - बंशीधर...
अगला लेख गन्ना किसानों का भुगतान समय पर हो: सीएम धामी
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook