देहरादून में यहां सुबह-सुबह हुआ भीषण अग्नीकांड, गारमेंट्स की दुकान जलकर खाक

देहरादून के सहसपुर बाजार में सुबह एक जूते चप्पल व गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई। दुकान संचालक की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। दमकल कर्मियों ने दुकान के ऊपर कमरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब 45 मिनट के बाद कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, सहसपुर बाजार में राजेंद्र पाल की शिव फुटवियर एंड गारमेंट्स नाम से किराए की दुकान है। दुकान संचालक का परिवार दुकान के पीछे ही रहता है। शुक्रवार सुबह दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। राजेंद्र पाल बाहर आए तो दुकान में आग लगी थी। दुकान संचालक ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर आकर आग को बुझाना शुरू किया। दमकल कर्मियों ने तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया।

पिछला लेख PCS की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब UKPSC हर साल कराएगा भर्ती परीक्षा
अगला लेख कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook