रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर फिर से भाजपा का कब्जा

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा की अमरदेई शाह विजयी रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति देवी पर पांच मतों से जीत दर्ज की है। अमरदेई शाह के दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद भाजपाइयों ने विजयी जुलूस निकाला।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उप चुनाव के लिए मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित की देखरेख में मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। 18 सदस्यों वाली जिला पंचायत के लिए दो बजे तक 17 सदस्यों ने मतदान किया। एक प्रत्याशी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में मतगणना का कार्य किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम की घोषणा की गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को 11 मत मिले जबकि विपक्षी सदस्यों की प्रत्याशी ज्योति देवी को कुल 6 मत मिले। पार्टी प्रत्याशी की जीत पर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में विजयी जुलूस निकाला। वहीं रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा की जीत पहले ही पक्की थी। 

पिछला लेख उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माता-निर्देशकों को राज्य सरकार से मिला प्रोत्साहन - बंशीधर...
अगला लेख उत्तराखंड: 4 आईएएस अधिकारी और 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook