टिहरी में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कॉन्ग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

देहरादून:विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने नई टिहरी पहुंचे वित्त, शहरी विकास और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस प्रदर्शनकारियों को थाने ले गई जहां से करीब दो घंटे बाद उन्हें छोड़ा गया।
शनिवार को नई टिहरी पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। कड़ी सुरक्षा के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपराह्न करीब 3:15 बजे डायजर पहुंचकर ‘प्रेमचंद वापस जाओ’ के नारे लगाए। इसी दौरान वहां पुलिस भी पहुंच गई। मंत्री का काफिला तेजी से आगे बढ़ता देखकर प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट मार्ग पर आगे बढ़ते गए।
कलेक्ट्रेट से पहले जैसे ही मंत्री का काफिला पहुंचा उन्होंने काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज किया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने साइड से मंत्री के वाहन को आगे बढ़ाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचाया।
कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंत्री अग्रवाल पर नियम विरुद्ध अपने चहेतों को बैकडोर से विधानसभा में नियुक्तियां देने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी कर पुलिस शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, आशा रावत, नवीन सेमवाल, हरिओम भट्ट, नमन गुनसोला को वाहन में बैठाकर थाने ले गई जहां से दो घंटे बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। प्रदर्शनकारियों में तनीषा रावत, अमन राणा, शुभम सहित कई शामिल थे। 

पिछला लेख मुख्यमंत्री ने किया सगन्ध कृषकों का सम्मान
अगला लेख हमारी जमीनों पर रिजॉर्ट बन रहे हैं और हम चौकीदार बनकर रह गए हैं: हरीश रावत
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook