Chamoli: गैरसैंण रामलीला मैदान में हुई पहाड़ी स्वाभिमान रैली, कैबिनेट मंत्री को लेकर आक्रोश

गैरसैंण में आज पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह रैली बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों के खिलाफ कहे गए अपशब्दों के विरोध में निकाली गई। मंत्री के अभद्र बयान के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लोग उनकी निंदा कर रहे हैं।

रैली में राज्य आंदोलनकारी, यूकेडी, मूल निवास भू कानून समिति और गैरसैंण स्थायी राजधानी संघर्ष समिति सहित कई संगठन शामिल हुए। रामलीला मैदान में आयोजित सभा के दौरान लोगों ने मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री का बयान पहाड़ियों की संस्कृति और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला था

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। रैली में इस बात की भी चर्चा की गई कि पहाड़ों की समस्याओं और उनके अधिकारों को हमेशा अनदेखा किया जाता है। लोगों का कहना था कि इस तरह के अपशब्दों से पहाड़ी समाज की भावनाओं को आहत किया गया है, और अब तक की चुप्पी का जवाब दिया जाएगा।

पिछला लेख Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर, सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक
अगला लेख रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे: चतुर्थ केदार के दर्शन के लिए तैयारियां...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook