नहीं रहे राजू श्रीवास्तव, 42 दिनों से मौत से लड़ते-लड़ते आखिर हार गए जिंदगी की बाजी

गजोधर भैया अपनी जिंदगी के मंच से उतर गए। सामने लोग बैठे रहे और काला पर्दा झूल गया। राजू श्रीवास्तव की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें बनते-बनाते आखिरी खबर आ गई। बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया।
उमर 58 साल थी। दिल्ली में ही 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते उन्हें हार्ट अटैक आया था। उसके बाद से ही एम्स में भर्ती थे। इलाज में पता चला था कि दिल के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज है।
पिछले 42 दिनों में कई बार बेहतर होती सेहत की खबरें आती रहीं। लेकिन आखिरकार आखिरी खबर आई… राजू चला गया, ये कहते हुए कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि यमराज भी आएं तो कहें कि भैंसे पर आप बैठिए, मैं पैदल चलूंगा.. आप नेक आदमी हैं। …ये राजू की ही कही है।

पिछला लेख UKPSC ने समूह ग की परीक्षाओं का कैलेण्डर निर्धारित किया
अगला लेख पीएम मोदी ने की श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook