पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश ने मचाई भारी तबाही, सीएम धामी रविवार को करेंगे दौरा

पिथौरागढ़:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बरसात के बाद कईं नदियां उफान पर हैं। धारचूला में भारी बारिश से काली नदी का प्रवाह शुक्रवार रात को कुछ देर के लिए रुक गया था, लेकिन शनिवार को नदी ने जमकर तबाही मचाई। भारी बरसात की वजह से 37 घरों में मलबा घुस गया है।
काली नदी के उफान पर आने के बाद  एक मकान भरभराकर नदी में समा गया। मकान के धवस्त होने का पूरा मंजर कैमरे में भी कैद हुआ। नदी के उफान पर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बरसात के बाद मलबे में दबकए एक महिला की मौत भी हो गई है।बरसात के बाद पहाड़ी से गिरे मलबे ने काली नदी का प्रवाह रोक दिया, जिससे यहां नदी में झील बन गई है। 

पिछला लेख हरिद्वार में जहरीली शराब का कहर, सात की मौत
अगला लेख पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook