PM Modi Uttarakhand Visit Live: ‘ये दशक उत्तराखंड का है’, पीएम मोदी, गढ़वाली में की अपने भाषण की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है और राज्य की प्रगति के लिए नए रास्ते खुल रहे हैं। पीएम मोदी ने घाम तापो पर्यटन को राज्य के लिए एक नया आयाम बताया और यह माना कि यह कदम उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

उन्होंने माणा, जादूंग और टिम्मरसैंण जैसी जगहों पर तेजी से बढ़ते पर्यटन को लेकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि राज्य में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे उत्तराखंड हर सीजन में ‘ऑन सीजन’ बने। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि शीतकालीन पर्यटन के जरिए उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उनके अनुसार, उत्तराखंड अब देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनेगा।

पीएम मोदी ने गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। कहा- म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी।
-कहा कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।
-पीएम मोदी ने सरकार को बारहमासी पर्यटन का विजन दिया। कहा इससे सालभर रहने वाले रोजगार के अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने इन पर भी दिया जोर

-स्कूल वाले विंटर टूरिज्म के लिए उत्तराखंड आए।
-विंटर योगा सेशन उत्तराखंड में आयोजित हो।
– घाम तापो पर्यटन को करेंगे विकसित

पिछला लेख Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर, सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक
अगला लेख रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे: चतुर्थ केदार के दर्शन के लिए तैयारियां...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook