BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए CM धामी

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जारी है। यह बैठक आज दोपहर तीन बजे से शुरू हुई। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को ही हैदराबाद पहुंच गए थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी सहित सभी शीर्ष नेता शामिल है। 
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने हैदराबाद में पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में होने वाली भाजपा की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा के मद्देनजर भाजपा दक्षिण फतेह करने की तैयारी में है। दरअसल, दक्षिण के 5 राज्यों में 100 से ज्यादा लोकसभा सीटें हैं। भाजपा की इन्हीं सीटों पर ही नजर है। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन से हुआ। बैठक का समापन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा। अगले साल 2023 तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि तेलंगाना में उपचुनाव भी हमने रिकॉर्ड मतों से जीता है। इससे एक स्पष्ट संकेत तेलंगाना में गया है कि कैसे वहां पर भाजपा की ताकत लगातार बढ़ रही है। कर्नाटक के बाद एक और दक्षिण भारत का राज्य जहां भाजपा की सरकार बनाने की स्थिति बनी है।

पिछला लेख कृषि मंत्री गणेश जोशी ने PM फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया...
अगला लेख भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में CM धामी समेत ये मंत्री भी हुए शामिल
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook