उत्तराखंड में बढ़ी सियासी हलचल, CM धामी सहित कई कैबिनेट मंत्री पहुंचे दिल्ली

देहरादून :उत्तराखंड में एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गई हैं। अंकिता हत्याकांड और विधानसभा में अवैध नियुक्तियां निरस्त करने को लेकर चल रही कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत भी दिल्ली जाने वालों की कतार में सम्मिलित रहे। इससे प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ गया।     
सूत्रों की मानें तो धामी सरकार कुछ कैबिनेट मंत्रियों को ड्रॉप करते हुए नए चेहरे को मौका दे सकती है। भाजपा हाईकमान ने सीएम धामी से कैबिनेट मंत्रियों की परफॉरमेंस की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।
भाजपा विधायकों के यूँ अचानक दिल्ली जाने से सत्ता के गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी तेज हो गईं हैं। धामी मंत्रिमंडल में कई बड़े चेहरों की छुट्टी करते हुए मंत्रियों के तीन खाली पदों को भरने की कोशिश होगी। चर्चा चल रही है कि दिल्ली में सीएम मंत्रीमंडल फेरबदल पर भी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।
विधानसभा बैकडोर भर्तियों में एक कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधानसभा स्पीकर का जमकर नाम उछला है, जिससे भाजपा की काफी किरकिरी भी हुई है। जबकि, एक कैबिनेट मंत्री का स्वास्थ्य कारणों की वजह कुछ खास परफॉरमेंस नहीं है। सूत्रों की मानें, तो धामी सरकार इसी मु्द्दों का आधार बनाते हुए कुछ एक्शन ले सकती है।
राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहे इन मामलों को भाजपा हाईकमान ने गंभीरता से ही नहीं लिया, बल्कि पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि भाजपा हाईकमान मंत्रिमंडल विस्तार की योजना को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटा है। 

पिछला लेख विधानसभा बैकडोर भर्ती में आया नया मोड़, परीक्षा एजेंसी पर सवाल
अगला लेख लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) बने देश के नए सीडीएस
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook