प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के समर्थन में दिया बयान

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर से 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से शुरू हुई। यात्रा को कुछ दिनों पहले 1 सप्ताह के लिए रोक दिया गया था ताकि यात्रा में शामिल सभी यात्री अपने अपने परिवार जनों से मिल सके। आज पुनः जब यात्रा प्रारंभ हुई तब राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी का जमकर समर्थन किया और कहा कि राहुल गांधी को अडानी और अंबानी भी नहीं खरीद सकते जिन्होंने सबको खरीद लिया है।

प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का खूब समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हजारों करोड़ रुपए लगाकर राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश की परंतु वह सच नहीं छुपा सके। देश के उद्योगपतियों पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अंबानी और अडानी ने बड़े-बड़े नेताओं को खरीद लिया। देश के सभी पीएसयू खरीद लिए। देश की मीडिया खरीद ली परंतु मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना ही कभी खरीद पाएंगे।

प्रियंका गांधी ने आगे यह भी कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है। वह सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं इसलिए उन्हें कुछ नहीं होगा।

पिछला लेख उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माता-निर्देशकों को राज्य सरकार से मिला प्रोत्साहन - बंशीधर...
अगला लेख उत्तराखंड:मुख्य सचिव ने दिए पर्यटन गतिविधियों की 02 कैटेगरी तैयार किए जाने के निर्देश
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook