रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, 500 वर्षों से अधिक का इंतजार हुआ खत्म

आखिरकार अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं। जिसके बाद श्रीराम के प्रथम दर्शन हो गए हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है। पीएम ने ही रामलला के आंख से पट्टी खोली और हाथ में कमल का फूल लेकर पूजन किया। रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है। इस दौरान अयोध्या नगरी हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजी हुई है। 

आपको बता दें कि एक दिन बाद यानी 23 जनवरी से मंदिर को आमजनके लिए खोल दिया जाएगा।   मैसूर के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई है। नई 51 इंच की मूर्ति को गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था। आज के समारोह में देश-विदेश से कई अतिथि पहुंचे हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। 

पिछला लेख 'राममय' हुआ देहरादून, CM धामी ने दीपोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग, जलाये 1.5 लाख...
अगला लेख रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर देवभूमि में मनाया भव्य उत्सव, दीप जलाकर किया प्रभु...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook